Explanations:
सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी ने 12 मार्च 1930 ई. को अपने 78 अनुयायियों के साथ साबरमती आश्रम (अहमदाबाद) से अपना ऐतिहासिक दाण्डी मार्च (नौसरी जिला, गुजरात) से प्रारम्भ किया 15 अप्रैल 1930 ई. को 241 मील लम्बी यात्रा के बाद दाण्डी पहुँचे और 6 अप्रैल 1930 को दाण्डी में अवैध रूप से नमक हाथ में लेकर नमक कानून को तोड़ा।