Explanations:
बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड (BOD) – जल प्रदूषण को मापने की प्रमुख इकाई है। ध्यातव्य है कार्बनिक एवं अकार्बनिक अपशिष्ट अपघटित होने के लिए जलनिकायों में घुलनशील ऑक्सीजन का उपयोग करते हैं, फलस्वरूप जल में घुलनशील ऑक्सीजन की मात्रा घट जाती है। जिससे जल में घुलित ऑक्सीजन की माँग बढ़ जाती है। जल निकाय में कार्बनिक अपशिष्टों की मात्रा बढ़ने से अपघटन दर में वृद्धि होती है जिससे जल निकाय में घुलित ऑक्सीजन (DO) की मात्रा में कमी आती है और माँग में वृद्धि होती है। इस प्रकार ऑक्सीजन की माँग वृद्धि से तात्पर्य जल निकाय में कार्बनिक अपशिष्ट में वृद्धि से है।