Explanations:
प्रत्यक्ष विधि (Direct method)–यह समोच्च रेखण की बहुत धीमी, श्रमसाध्य व महँगी विधि है लेकिन इस विधि द्वारा खींची गयी समोच्च रेखायें अधिक यथार्थ होती है। अत: यह विधि छोटे क्षेत्रों के लिये जहाँ अधिक परिशुद्धता (more accurate method) के लिये उपयुक्त होती हैं। अप्रत्यक्ष विधि (indirect method) समोच्च रेखण की एक द्रुतगामी (quick), कम श्रमसाध्य एवं कम खर्च वाली विधि है।