Explanations:
भट्टियों में अस्तर के लिए उच्चतापसह ईंट (Refractory brick) का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रयोग दहन कक्ष में तथा फर्नेस के अस्तरण में भी किया जाता है। उच्च तापसह ईंट में बालू की मात्रा बढ़ा देते हैं और ईंटों को 1600⁰C से 1700⁰C पर पकाते हैं इसमें चूने की मात्रा कम रखी जाती है।