Correct Answer:
Option B - ‘बाढ़’ जैसी प्राकृतिक आपदा को रोकने तथा इसके तहत जल प्रवाह से होने वाले जन-धन की हानि से बचाव के लिए ‘वनारोपण’ सर्वोत्तम विधि है। पेड़ों की जड़ें मिट्टी को मजबूती से जकड़े रखती है तथा पेड़ों की सर्वाधिक संख्या, घनी झाडि़याँ अथवा वन मलबे प्रवाहित जल के लिए अवरोध उत्पन्न करती हैं तथा इनके लिए भण्डारण उपलब्ध कराती हैं। इस कारण अपवाह की मात्रा कम हो जाती है, बहाव में कमी आती है और इस प्रकार बाढ़ आने की सम्भावना कम हो जाती है।
नदी जल-वाहिकाओं में इसकी क्षमता से अधिक जल बहाव का होना जिससे आस पास के अधिवासों, फसलों व जन-सामान्य की क्षति होती है, बाढ़ कहलाता है।
B. ‘बाढ़’ जैसी प्राकृतिक आपदा को रोकने तथा इसके तहत जल प्रवाह से होने वाले जन-धन की हानि से बचाव के लिए ‘वनारोपण’ सर्वोत्तम विधि है। पेड़ों की जड़ें मिट्टी को मजबूती से जकड़े रखती है तथा पेड़ों की सर्वाधिक संख्या, घनी झाडि़याँ अथवा वन मलबे प्रवाहित जल के लिए अवरोध उत्पन्न करती हैं तथा इनके लिए भण्डारण उपलब्ध कराती हैं। इस कारण अपवाह की मात्रा कम हो जाती है, बहाव में कमी आती है और इस प्रकार बाढ़ आने की सम्भावना कम हो जाती है।
नदी जल-वाहिकाओं में इसकी क्षमता से अधिक जल बहाव का होना जिससे आस पास के अधिवासों, फसलों व जन-सामान्य की क्षति होती है, बाढ़ कहलाता है।