Explanations:
वर्कशाप में अक्सर लोहे के लट्ठों, प्लेट, पाइप या शीट को काटने की आवश्यकता रहती है। यह काम हैक्सों द्वारा ही किया जाता है। हैक्सॉ ब्लेड कार्बन स्टील, हाई स्पीड स्टील से बनाई जाती है। दाँते काटने तथा होल बनाने के पश्चात् इसे हार्ड व टैम्पर किया जाता है। ब्लेड की पत्ती की मोटाई 0.6 mm से 0.8mm तथा चौड़ाई 12 mm से 16 mm तक होती है। ब्लेड की लंबाई उसके दोनों सिरोें पर बने छिद्रों के बीच की दूरी होती है।