Explanations:
दिसम्बर 1911 में ब्रिटिश सम्राट जार्ज पंचम एवं महारानी मेरी के भारत आगमन पर स्वागत हेतु दिल्ली दरबार का आयोजन किया गया था। दिल्ली दरबार के अवसर पर ही (12 दिसम्बर 1911) बंगाल विभाजन के रद्द करने की घोषणा तथा दिल्ली को कलकत्ता की जगह नई राजधानी बनाने की घोषणा की गयी।