Explanations:
मयिलअट्टम एक पारंपरिक लोक नृत्य है, जिसे मुख्य रूप से केरल और तमिलनाडु में आयोजित किया जाता है। यह नृत्य मोर की सुंदरता चाल-ढाल और भाव-भंगिमा का नकल करने पर आधारित है, इसलिए इसे मयूर नृत्य कहा जाता है। इस नृत्य में कलाकार मयूर जैसी वेश-भूषा पहनते हैं। मयिलअट्टम के दौरान पारंपरिक मृगंदम नाटस्वरम और चेंडा जैसे वाद्ययंत्रों का उपयोग किया जाता है।