Explanations:
कथनानुसार, लड़कियों की टीम को अधिक क्रिकेट मैच खेलने चाहिए। यह निष्कर्ष कथन का अनुसरण नहीं करता है क्योंकि ये जरूरी नहीं है कि और मैच खेलने वह जीते ही हार भी सकती है। उन्हें मैच खेलने बजाय उन्हें मैच पर अभ्यास करना चाहिए। लड़कियों को क्रिकेट से ज्यादा हॉकी पसंद है यह भी निष्कर्ष कथन का अनुसरण नहीं करता है क्योंकि खेल में हार और जीत तो होती ही है ये जरूरी नहीं जिस खेल में हम हार जाये उसमें हमारी रुचि नहीं है।