search
Q: दिए गए कथन और निष्कर्ष को ध्यान से पढ़ें और निश्चित करें कि कौन सा/से निष्कर्ष र्तािकक रूप से कथन का अनुसरण करता है/करते है? कथन : भारतीय सिनेमा में बदलते दौर इस बात की गवाही दे रहे हैं कि सितारों (कलाकारों) की बड़े बजट की फिल्में खराब कारोबार कर रही है और विषय-वस्तु आधारित छोटे बजट की कई फिल्में बढि़या कारोबार कर रही हैं। निष्कर्ष : (i) सितारों (कलाकारों) के चयन को अधिक महत्व न देते हुए अपनी कथा सामग्री के कारण छोटे बजट की फिल्में अत्यंत सफल रही हैं। (ii) बड़े सितारों (कलाकारों) के चयन के कारण बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं।
  • A. केवल निष्कर्ष (i) अनुसरण करता है।
  • B. केवल निष्कर्ष (ii) अनुसरण करता है।
  • C. दोनों, निष्कर्ष (i) और (ii) अनुसरण करते हैं।
  • D. न तो निष्कर्ष (i) न ही (ii) अनुसरण करता है।
Correct Answer: Option A - कथन के अनुसार- भारतीय सिनेमा में बदलते दौर में फिल्मों का कारोबार बजट के अनुसार नहीं बल्कि उनकी विषय- वस्तु के अनुसार बढि़या चल रही है, अत: फिल्मों में सितारों के चयन को अधिक महत्व न देकर फिल्मों की कथा सामग्री को महत्व दिया जा रहा है, अत: निष्कर्ष (i) तर्क संगत है, जबकि निष्कर्ष (ii) में बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की असफलता का जिम्मेदार बड़े कलाकारों के चयन को माना गया है, जो कथन के अनुसार गलत है। अत: केवल निष्कर्ष (i) अनुसरण करता है।
A. कथन के अनुसार- भारतीय सिनेमा में बदलते दौर में फिल्मों का कारोबार बजट के अनुसार नहीं बल्कि उनकी विषय- वस्तु के अनुसार बढि़या चल रही है, अत: फिल्मों में सितारों के चयन को अधिक महत्व न देकर फिल्मों की कथा सामग्री को महत्व दिया जा रहा है, अत: निष्कर्ष (i) तर्क संगत है, जबकि निष्कर्ष (ii) में बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की असफलता का जिम्मेदार बड़े कलाकारों के चयन को माना गया है, जो कथन के अनुसार गलत है। अत: केवल निष्कर्ष (i) अनुसरण करता है।

Explanations:

कथन के अनुसार- भारतीय सिनेमा में बदलते दौर में फिल्मों का कारोबार बजट के अनुसार नहीं बल्कि उनकी विषय- वस्तु के अनुसार बढि़या चल रही है, अत: फिल्मों में सितारों के चयन को अधिक महत्व न देकर फिल्मों की कथा सामग्री को महत्व दिया जा रहा है, अत: निष्कर्ष (i) तर्क संगत है, जबकि निष्कर्ष (ii) में बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की असफलता का जिम्मेदार बड़े कलाकारों के चयन को माना गया है, जो कथन के अनुसार गलत है। अत: केवल निष्कर्ष (i) अनुसरण करता है।