search
Q: दिए गए अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें। भू-क्षरण एक स्वाभाविक रूप से होने वाली प्रक्रिया है जो सभी भूमि के प्रारूपों को प्रभावित करती है। यह पानी और हवा के प्राकृतिक भौतिक बलों द्वारा एक क्षेत्र की ऊपरी मिट्टी के कटाव को दर्शाती है। ऐसी ऊपरी मिट्टी, जो कार्बनिक पदार्थों, उर्वरता और मिट्टी के जीवन के लिए उत्कृष्ट होती है, फसलों की वृद्धि में प्रमुख रूप से योगदान देती है। भू-क्षरण से कृषि-भूमि की उत्पादकता कम होती है और इससे जल-प्रवाह, आद्र्रभूमि और झीलों में प्रदूषण होता है। निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प भू-क्षरण को रोकने के लिए उठाए गए कदम को नहीं दिखाता है?
  • A. जल निकासी के लिए समुचित नहरों का उपयोग।
  • B. समोच्चरेखीय जुताई का उपयोग।
  • C. भू-क्षरण मानव जाति के अनुचित कार्यों जैसे अतिचारण या कृषि की अनुपयोगी पद्धतियों का परिणाम है।
  • D. वृक्षारोपण से भूमि को एक सुरक्षात्मक आवरण मिलता है और जल प्रवाह की गति धीमी होती है क्योंकि जल भूमि पर बहता है जिससे भूमि अधिकांश वर्षाजल को अपने भीतर सोख लेती है।
Correct Answer: Option C - दिए गये अनुच्छेद के अनुसार विकल्प (c) में भू-क्षरण को रोकने के लिए उठाए गये कदम को नहीं दिखाता है।
C. दिए गये अनुच्छेद के अनुसार विकल्प (c) में भू-क्षरण को रोकने के लिए उठाए गये कदम को नहीं दिखाता है।

Explanations:

दिए गये अनुच्छेद के अनुसार विकल्प (c) में भू-क्षरण को रोकने के लिए उठाए गये कदम को नहीं दिखाता है।