search
Q: दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और आगे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें। तेलंगाना (टी.एस.) में किसी इंटरमीडियट कॉलेज (टी.एस.आर.जे.सी.) में प्रवेश पाने के लिए निम्नलिखित मानदंड आवश्यक हैं। A. उम्मीदवार एस.एस.सी. में न्यूनतम 80% अंकों या सी.बी.एस.ई. में 70% अंकों से पास होना चाहिए। B. उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 60% अंकों से पास होना चाहिए। C. उम्मीदवार पुरुष होना चाहिए और 1 जून 2000 को 16 वर्ष का होना चाहिए। D. उम्मीदवार तेलंगाना (टी.एस.) का निवासी होना चाहिए और टी.एस. में पैदा एवं बड़ा हुआ होना चाहिए। यदि वह उपर्युक्त शर्त पूरी नहीं करता है तो उसके लिए शर्त का विकल्प निम्नलिखित है E. यदि वह शर्त D पूरी नहीं करता है परन्तु उसका न्यूनतम एक संबंधी वर्तमान में तेलंगाना में पिछले 5 वर्ष से रह रहा है तो उम्मीदवार को प्रवेश मिल सकता है। F. यदि वह शर्त B या C पूरी नहीं करता है, परन्तु दोनों नहीं, और स्पोर्ट्स में छात्र/छात्रा का अच्छा रिकॉर्ड है तो प्रिंसिपल से मिलने का परामर्श दिया जाता है। G. यदि वह शर्त A एवं Bदोनों पूरी नहीं करता है परन्तु कॉलेज को `1,00,000 का दान देने के लिए तैयार है तो उसे सचिव से मिलने का परामर्श दिया जाता है। अब निम्नलिखित जानकारी यथा-तिथि 1जून 2000 के अनुसार पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें। दीपक ने टी.एस. में एक कॉलेज में आवेदन दिया। वह उत्तरप्रदेश में पैदा और बड़ा हुआ था। वह 1980 में पैदा हुआ था और उसने एस.एस.सी. में उत्कृष्ट 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। वह प्रवेश परीक्षा में 65 प्रतिशत अंकों से पास हुआ था और उसका एक सगा संबंधी टी.एस. में पिछले 10 वर्ष से कार्यरत है। निम्नलिखित विकल्पों में दीपक की स्थिति क्या होगी?
  • A. उसे प्रवेश मिल सकता है
  • B. उसे प्रवेश नहीं मिल सकता है।
  • C. उसे प्रिंसिपल से मिलना पड़ेगा।
  • D. उसे सचिव से मिलना पड़ेगा।
Correct Answer: Option A -
answer image

Explanations:

explanation image