Explanations:
निविदा सूचना निम्नलिखित भाग से बना होता है- (i) कार्य की मदों की अनुसूची (ii) कार्य का स्थान (iii) कार्य का नाम, संक्षिप्त विवरण, स्थिति, कार्य का परिमाप तथा अनुमानित लागत (vi) टेण्डर फार्म का निर्धारित मूल्य तथा उसका प्राप्ति स्थान (v) धरोहर राशि (Earnest money) जो टेण्डर के साथ देय है तथा समय। (vi) प्रतिभूति जमा राशि (Security deposit) का उल्लेख। (vii) निविदायें खोले जाने की तारीख, समय व स्थान का उल्लेख (इस तिथि को गजेटेड छुट्टी नही होनी चाहिए)