search
Q: Tehri Dam Project is associated with टिहरी बाँध परियोजना संबंधित है।
  • A. determinism / नियतिवादी विचारधारा से
  • B. possibilism / सम्भाववादी विचारधारा से
  • C. scientific determinism वैज्ञानिक नियतिवादी विचारधारा से
  • D. More than one of the above उपर्युक्त में से एक से अधिक
  • E. None of the above /उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: Option B - टिहरी बांध परियोजना सम्भवादी विचारधारा ( POSSIBLISM) से संबंधित है। मानव भूगोल में संभववाद एक ऐसे संप्रदाय (स्कूल ) के रूप में स्थापित हुआ जिसकी विचारधारा और दर्शन इस बात का समर्थन करते हैं कि औद्योगिक क्रांति के पश्चात मानव ने अपनी सृजन शक्ति से प्रकृति की गतिशील शक्तियों जैसे– बहता जल, परिवहित मिट्टी, वनस्पति एवं स्थाई शक्तियों धरातल, खनिज पदार्थ आदि का अपने हित में एवं तत्वों के गुणों के अनुसार उनका उपयोग करता रहा है। इससे उसका विकास भी हुआ है। गौरतलब है कि सम्भववाद की विचारधारा का सर्वप्रथम प्रतिपादन फ्रांसीसी इतिहासकार लूसियन फेरो ने अपनी पुस्तक ''Giographical Introduction To History'' में सन् 1925 में किया था। उत्तराखंड में टिहरी बांध भारत में भागीरथी नदी पर बना सबसे ऊँचा बाँध है।
B. टिहरी बांध परियोजना सम्भवादी विचारधारा ( POSSIBLISM) से संबंधित है। मानव भूगोल में संभववाद एक ऐसे संप्रदाय (स्कूल ) के रूप में स्थापित हुआ जिसकी विचारधारा और दर्शन इस बात का समर्थन करते हैं कि औद्योगिक क्रांति के पश्चात मानव ने अपनी सृजन शक्ति से प्रकृति की गतिशील शक्तियों जैसे– बहता जल, परिवहित मिट्टी, वनस्पति एवं स्थाई शक्तियों धरातल, खनिज पदार्थ आदि का अपने हित में एवं तत्वों के गुणों के अनुसार उनका उपयोग करता रहा है। इससे उसका विकास भी हुआ है। गौरतलब है कि सम्भववाद की विचारधारा का सर्वप्रथम प्रतिपादन फ्रांसीसी इतिहासकार लूसियन फेरो ने अपनी पुस्तक ''Giographical Introduction To History'' में सन् 1925 में किया था। उत्तराखंड में टिहरी बांध भारत में भागीरथी नदी पर बना सबसे ऊँचा बाँध है।

Explanations:

टिहरी बांध परियोजना सम्भवादी विचारधारा ( POSSIBLISM) से संबंधित है। मानव भूगोल में संभववाद एक ऐसे संप्रदाय (स्कूल ) के रूप में स्थापित हुआ जिसकी विचारधारा और दर्शन इस बात का समर्थन करते हैं कि औद्योगिक क्रांति के पश्चात मानव ने अपनी सृजन शक्ति से प्रकृति की गतिशील शक्तियों जैसे– बहता जल, परिवहित मिट्टी, वनस्पति एवं स्थाई शक्तियों धरातल, खनिज पदार्थ आदि का अपने हित में एवं तत्वों के गुणों के अनुसार उनका उपयोग करता रहा है। इससे उसका विकास भी हुआ है। गौरतलब है कि सम्भववाद की विचारधारा का सर्वप्रथम प्रतिपादन फ्रांसीसी इतिहासकार लूसियन फेरो ने अपनी पुस्तक ''Giographical Introduction To History'' में सन् 1925 में किया था। उत्तराखंड में टिहरी बांध भारत में भागीरथी नदी पर बना सबसे ऊँचा बाँध है।