Explanations:
जब किसी एक देश द्वारा विश्व के किसी भी देश के साथ बिना किसी प्रशुल्क या गैर प्रशुल्क के व्यापार किया जाता है, तो उसे मुक्त (स्वतंत्र) व्यापार की अवस्था कहते है। जब किसी देश द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार करने पर आयात एवं निर्यात पर प्रशुल्क एवं गैर प्रशुल्क तथा कोटा लगाया जाता है, तो उसे व्यापार अवरोध कहते है इसलिए आयात पर कर व्यापार अवरोध का उदाहरण है।