Explanations:
शहर में हवाई अड्डे पर जाने हेतु मुख्यत: सड़क मार्ग का प्रयोग होता है। शहर से हवाई अड्डे पर मोटर गाड़ी से जाते समय सड़कों पर गड्डों के कारण मोटर गाड़ी को दुर्घटना/टूट फूट से बचाव हेतु मन्द गति से चलाना पड़ता है। इसमें बिना गड्डों वाली सड़क की अपेक्षा अधिक समय लगता है। जिससे लोग कभी–कभी हवाई अड्डे पर समय से नहीं पहुँचते एवं उनकी फ्लाईट छूट जाती है। चूँकि फ्लाइट का अपना समय निश्चित होता है। अत: यहाँ पर केवल अनुमान ‘2’ ही तर्क में निहित है।