Explanations:
तर्क से स्पष्ट है कि बस यात्रा कम्पनी BEST द्वारा किराया 10% बढ़ाने से यात्री कम किराए वाली अन्य बसों से जा सकते हैं या यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा हो तो भी वह उसी बस से जा सकते हैं अर्थात् बस यात्रियों की संख्या पहले जैसी ही बनी रह सकती है। अत: स्पष्ट है कि दोनों अनुमान तर्क में समाहित है इसलिए दोनों अनुमान सत्य हैं। अत: विकल्प (a) सत्य होगा।