Explanations:
क्लिपबोर्ड एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो हमारे Cut या Copy किये गये टेक्स्ट या चित्र आदि को अस्थायी रूप से संगृहित करता है। जब हम किसी टेक्स्ट या चित्र को कॉपी करते है तो वह क्लिपबोर्ड में आ जाता है और हम इस कॉपी किये गये ऑब्जेक्ट को जब किसी अन्य फाइल में पेस्ट करते है तो वह क्लिपबोर्ड से उस स्थान पर कॉपी हो जाता है। क्लिपबोर्ड में डाटा तब तक store होता है जब तक हम उसे स्वयं से न हटाये या हम कोई दूसरा डाटा कापी न करे या कंप्यूटर बंद न करें। एक बार ऑब्जेक्ट क्लिपबोर्ड में आने पर हम उसे एक से अधिक बार पेस्ट कर सकते है। क्योंकि वह क्लिपबोर्ड में बना रहता है।