Explanations:
काउंटर सिंक ड्रिल 90° को IS (3406–1986) वाले काउंटर सिंक को सीट देने के लिए चयन किया जाता है। इंडियन स्टैण्डर्स ड्रिल (Indian Standard Drills)– इंडियन स्टैण्डर्स के अनुसार इन ड्रिल को बनाया जाता है। ये ड्रिल मीट्रिक साइज में पाये जाते हैं। स्ट्रेट सैंक ट्विस्ट ड्रिल 0.2 mm से 40 mm तक के साइज में पाये जाते है और टेपर शैंक ड्रिल 3 mm से 100 mm तक के साइज में पाये जाते है।