Explanations:
मध्य प्रदेश में वर्तमान में बाघों की संख्या 785 है। मध्य प्रदेश में कान्हा किसली (1973), पेंच (1992), बॉधवगढ़ (1993) तथा पन्ना (1994) राष्ट्रीय उद्यान को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल किया गया है। इसी कारण मध्य प्रदेश को टाइगर राज्य घोषित किया गया है।