Explanations:
शक्ति गुणक में सुधार के लिए प्रयोग किए जाने पर तुल्यकाली (Synchronous) मोटर अति उत्तेजन के साथ शून्य भार पर संचालित की जानी चाहिए। No-load की अवस्था में Over excited पर चलने पर यह Synchronous condenser की भाँति व्यवहार करती है। जिससे शक्ति गुणांक संशोधन का कार्य किया जाता है। तुल्यकालिक मोटर शून्य भार के साथ अति उत्तेजन पर चलाया जाता है। तो इस स्थिति में तुल्यकालिक मोटर +Q Deliver करता है तथा –Q Absorb करता है जिसके कारण रिएक्टिव पॉवर का मान कम हो जाता है और शक्ति गुणक बढ़ जाता है।