Explanations:
दृढ़ भाण्ड (Stone Ware)– विभिन्न प्रकार के मृत्तिका उत्पाद को भाण्ड कहते हैं। ये मृतिका में बालू, चिकनी मिट्टी के टूटे भाण्डों का चूरा इत्यादि मिलाकर बनाए जाते हैं। जब यह कम तापमान पर पकाया जाता है तो नरम भाण्ड कहलाता है। जब इसे उच्च तापक्रम पर पकाया जाता है तो यह दृढ़ भाण्ड के नाम से जाना जाता है। ∎आमतौर पर प्रमुख सीवर के लिए दृढ़ भाण्ड पाइप का उपयोग नहीं किया जाता है क्योंकि ये तनन में कमजोर होते हैं।