Correct Answer:
Option E - देश में तेजी से गहराते सांप्रदायिक विभाजन के संदर्भ में महात्मा गाँधी के चिंतन और विचारों की अहमियत बढ़ जाती है। उनका सपना था स्वाधीन भारत में एकता, सद्भाव और सौहार्द। जब कभी उन्हें साम्प्रदायिक तनाव की कोई सूचना मिलती थी तो वह बहुत विचलित हो जाते थे गाँधी जी ने कहा– जब तक यह तीसरी शक्ति अथवा इंग्लैण्ड यहाँ है, हमारे साम्प्रदायिक मतभेद हमे परेशान करते रहेंगे।
E. देश में तेजी से गहराते सांप्रदायिक विभाजन के संदर्भ में महात्मा गाँधी के चिंतन और विचारों की अहमियत बढ़ जाती है। उनका सपना था स्वाधीन भारत में एकता, सद्भाव और सौहार्द। जब कभी उन्हें साम्प्रदायिक तनाव की कोई सूचना मिलती थी तो वह बहुत विचलित हो जाते थे गाँधी जी ने कहा– जब तक यह तीसरी शक्ति अथवा इंग्लैण्ड यहाँ है, हमारे साम्प्रदायिक मतभेद हमे परेशान करते रहेंगे।