Correct Answer:
Option D - पैवमेन्ट के दोनों किनारों पर पर्याप्त चौड़ी पट्टी छोड़ी जाती है, जिसे सड़क स्कंध कहते हैं। स्कंधों के निम्नलिखित प्रकार्य है-
(i) यह सड़क पैवमेन्ट को उखड़ने से बचाते हैं।
(ii) एकल लेन वाली सड़कों में अन्य वाहनों को पास (Pass) देने के लिए, वाहन का एक पहिया बर्म पर उतार लिया जाता है।
(iii) क्षतिग्रस्त वाहन को अस्थायी तौर पर सड़क स्कंध पर खड़ा किया जा सकता है। स्कंध सर्विस लेन अथवा आपातकालीन लेन की भूमिका निभाते हैं।
(iv) यह रोड के सब ग्रेड में पानी के प्रवेश होने से रोकता है।
∎ I.R.C. के अनुसार यह 2.5 मी. से कम नहीं होनी चाहिए।
D. पैवमेन्ट के दोनों किनारों पर पर्याप्त चौड़ी पट्टी छोड़ी जाती है, जिसे सड़क स्कंध कहते हैं। स्कंधों के निम्नलिखित प्रकार्य है-
(i) यह सड़क पैवमेन्ट को उखड़ने से बचाते हैं।
(ii) एकल लेन वाली सड़कों में अन्य वाहनों को पास (Pass) देने के लिए, वाहन का एक पहिया बर्म पर उतार लिया जाता है।
(iii) क्षतिग्रस्त वाहन को अस्थायी तौर पर सड़क स्कंध पर खड़ा किया जा सकता है। स्कंध सर्विस लेन अथवा आपातकालीन लेन की भूमिका निभाते हैं।
(iv) यह रोड के सब ग्रेड में पानी के प्रवेश होने से रोकता है।
∎ I.R.C. के अनुसार यह 2.5 मी. से कम नहीं होनी चाहिए।