search
Q: निर्देश (55-60): निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए। बहुत दिनों से सोच रहा था, थोड़ी धरती पाऊँ उस धरती में बाग बगीचा, जो हो सके लगाऊँ। खिलें फूल -फल, चिड़ियाँ बोलें, प्यारी खुशबू डोले, ताजी हवा जलाशय में अपना हर अंग भिगो ले। हो सकता है पास तुम्हारे, अपनी कुछ धरती हो फूल -फल लदे अपने उपवन हों, अपनी परती धरती हो। होे सकता है छोटी-सी क्यारी हो, महक रही हो छोटी-सी खेती हो जो फसलों से दहक रही हों ‘फसलों से दहक रही हों वाक्य में रेखांकित शब्द ‘दहक’ किस अर्थ में प्रयुक्त हुआ है?
  • A. फसल बोने के अर्थ में।
  • B. फसल के पकने के अर्थ में।
  • C. फसल के कच्चा होने के अर्थ में।
  • D. फसल पर पाला पड़ने के अर्थ में।
Correct Answer: Option B - ‘फसलों से दहक रही हो’ वाक्य में रेखांकित शब्द ‘दहक’ का अर्थ होगा ‘फसल के पकने के अर्थ में’। अन्य विकल्प के अर्थ असंगत है।
B. ‘फसलों से दहक रही हो’ वाक्य में रेखांकित शब्द ‘दहक’ का अर्थ होगा ‘फसल के पकने के अर्थ में’। अन्य विकल्प के अर्थ असंगत है।

Explanations:

‘फसलों से दहक रही हो’ वाक्य में रेखांकित शब्द ‘दहक’ का अर्थ होगा ‘फसल के पकने के अर्थ में’। अन्य विकल्प के अर्थ असंगत है।