Explanations:
शिशुपाल वध इसमें कुल 20 सर्ग हैं। इसमें कृष्ण नायक की भूमिका निभाते हैं। शिशुपाल द्वारा बीच सभा में कृष्ण, भीष्म आदि को अपशब्द कहने के कारण अक्षम्य शिशुपाल का कृष्ण द्वारा सुदर्शन चक्र से वध कर दिया जाता है। इसमें शिशुपाल को पूर्व जन्म में रावण का रूप माना गया है।