Correct Answer:
Option C - कर्नाटक शहतूत रेशम का अग्रणी उत्पादक राज्य है। इसके पश्चात् शहतूत रेशम का सर्वाधिक उत्पादन आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर तथा पश्चिम बंगाल में किया जाता है। गैर-शहतूत रेशम का उत्पादन मुख्यत: झारखण्ड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा तथा उत्तर-पूर्वी राज्यों में होता है। शहतूत के अलावा रेशम के अन्य गैर-शहतूती किस्मों को सामान्यत: ‘वन्या’ कहा जाता है। भारत में रेशम के सभी प्रकारों (मलबरी, एरी, तसर व मूंगा आदि) का उत्पादन होता है।
C. कर्नाटक शहतूत रेशम का अग्रणी उत्पादक राज्य है। इसके पश्चात् शहतूत रेशम का सर्वाधिक उत्पादन आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर तथा पश्चिम बंगाल में किया जाता है। गैर-शहतूत रेशम का उत्पादन मुख्यत: झारखण्ड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा तथा उत्तर-पूर्वी राज्यों में होता है। शहतूत के अलावा रेशम के अन्य गैर-शहतूती किस्मों को सामान्यत: ‘वन्या’ कहा जाता है। भारत में रेशम के सभी प्रकारों (मलबरी, एरी, तसर व मूंगा आदि) का उत्पादन होता है।