Explanations:
ओवल या अण्डाकार सीवर (Oval or Egg shaped sewers)- (i) संयुक्त सीवेज प्रणाली के लिए वृत्ताकार सीवर की तुलना में अण्डाकार (Egg- shaped) सीवर को प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि इसका जलीय गुण उत्तम है। (ii) यह परिच्छेद कम तथा अधिक, दोनो प्रकार के निस्सरण के लिए संतोषजनक काम देता है और पृथक तथा संयुक्त दोनो प्रकार की प्रणालियों के लिए अपनाया जा सकता है। (iii) शुष्क ऋतु प्रवाह में जब सीवेज की मात्रा कम होती है तो इस सीवर की तली पर गहराई अधिक होने के कारण अन्य सीवरों की अपेक्षा, इसमें प्रवाह गति अधिक रहती है। अत: सीवेज में उपस्थित ठोस कण नीचे तली पर जम नहीं पाते है और सीवर अवरूद्ध नही होता है।