Explanations:
HDL– को अच्छा कोलेस्ट्रॉल माना जाता है क्योंकि यह अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल को वापस यकृत में ले जाता है। LDL– को हानिकारक कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है क्योंकि यह धमनियों की दीवारों पर जमकर प्लाक बना सकता है, जिससे हृदय रोग, हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। VLDL– भी लिपोप्रोटीन है, लेकिन इन्हें मुख्य रूप से ट्राइग्लिसराइडस के परिवहन के लिए जाना जाता है। अत: विकल्प (a) सही है।