Explanations:
डॉग क्लच (Dog Clutch)–इस क्लच की प्लेटों में जबड़े (Jaws) और खाँचे (एत्दू) बने होते है इसलिए आपस में स्लिप होने की कोई सम्भावना नहीं रहती है और इसे धनात्मक क्लच की श्रेणी में रखा गया है। डॉग क्लच को क्लॉक वाइज तथा एण्टीक्लॉक वाइज किसी भी दिशा में घुमाया जा सकता है। इसको 150 R.P.M. (चक्कर प्रति मिनट) से अधिक चक्करों में प्रयोग नहीं करते।