Explanations:
सामुदायिक विकास कार्यक्रम प्रसार शिक्षा की संकल्पना से विकसित हुआ है। सामुदायिक विकास 2 शब्दों से मिलकर बना है- समुदाय एवं विकास समुदाय वह कुछ व्यक्तियों का ऐसा समूह जो किसी एक भौगोलिक स्थान मोहल्ला, गाँव, ब्लाँक, जिला प्रान्त आदि किसी क्षेत्र में रहते है। इनमे रहने वालो के समूह अपनी कृषि शिक्षा या निर्वाह करने के लिए किसी स्थान पर रहकर एक दूसरे पर निर्भर हो।