Explanations:
लोहे पर जंग लगना रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है। लोहे पर यह जंग हवा की नमी और ऑक्सीजन के कारण लगता है। लोहे पर जंग लगने से लोहे का भार बढ़ जाता है। लोहे में जंग लगने से बना पदार्थ फेरसोफेरिक ऑक्साइड होता है। यह भूरी परत के रूप में लोहे पर जम जाती है। इस प्रक्रिया में पहले लोहे का भार बढ़ता है और कुछ समय पश्चात लोहे का भार फिर घटता है।