search
Q: सैमुअल लैंगिक समानता का प्रबल समर्थक है और उसे समावेश करने पहल करने, और सामाजिक बदलाव लाने का समर्थन करने के लिए जाना जाता है। उसे जिनेवा में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन के संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया है। उसके इस सम्मेलन में लैंगिक समानता के अनुरक्षण के लिए एक आचार संहिता का मसौदा तैयार किया है। सैमुअल द्वारा इस मसौदे में निम्नलिखित में से किसको शामिल किए जाने की संभावना नहीं है?
  • A. सभी के साथ सम्मान और आदर से पेश आएँ।
  • B. अपने विचारों की समालोचना में विनीत और सचेत रहें।
  • C. सम्मेलन के नियमों और नीतियों का सम्मान करें।
  • D. केवल पुरुष वैज्ञानिकों के साथ सोच-समझकर संवाद करें।
Correct Answer: Option D - सभी के साथ सम्मान और आदर से पेश आएँ, अपने विचारों की समालोचना में सौम्य (विनीत) और सचेत रहें, तथा सम्मेलन के नियमों और नीतियों का सम्मान करें ये सभी सैमुअल द्वारा बनाये जाने वाले मसौदे (ड्राफ्ट) के भाग हो सकते हैं जबकि केवल पुरुष वैज्ञानिकों के साथ सोच-समझकर संवाद करे इस बात को मसौदे में शामिल किये जाने की संभावना नहीं है।
D. सभी के साथ सम्मान और आदर से पेश आएँ, अपने विचारों की समालोचना में सौम्य (विनीत) और सचेत रहें, तथा सम्मेलन के नियमों और नीतियों का सम्मान करें ये सभी सैमुअल द्वारा बनाये जाने वाले मसौदे (ड्राफ्ट) के भाग हो सकते हैं जबकि केवल पुरुष वैज्ञानिकों के साथ सोच-समझकर संवाद करे इस बात को मसौदे में शामिल किये जाने की संभावना नहीं है।

Explanations:

सभी के साथ सम्मान और आदर से पेश आएँ, अपने विचारों की समालोचना में सौम्य (विनीत) और सचेत रहें, तथा सम्मेलन के नियमों और नीतियों का सम्मान करें ये सभी सैमुअल द्वारा बनाये जाने वाले मसौदे (ड्राफ्ट) के भाग हो सकते हैं जबकि केवल पुरुष वैज्ञानिकों के साथ सोच-समझकर संवाद करे इस बात को मसौदे में शामिल किये जाने की संभावना नहीं है।