search
Q: ‘सौ गुना लम्बा’ में विशेषण का कौन सा भेद है?
  • A. गणनावाचक
  • B. क्रमवाचक
  • C. आवृत्तिवाचक
  • D. सम्पूर्णतावाचक
Correct Answer: Option C - ‘सौ गुना लम्बा’ में आवृत्तिवाचक विशेषण है। विशेषण- जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता का बोध कराते हैं विशेषण शब्द कहलाते हैं। विशेषण के चार भेद हैं- (1) सार्वनामिक (2) गुणवाचक (3) परिमाणवाचक (4) संख्यावाचक। संख्यावाचक विशेषण- जिस विशेषण से संज्ञा की संख्या का बोध हो संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं। (क) गणनावाचक (ख) क्रमवाचक (ग) आवृत्तिवाचक (घ) समुदाय वाचक (ड़) प्रत्येक बोधक। आवृत्तिवाचक विशेषण:- जो संख्यावाचक विशेषण किसी संख्या की आवृत्ति को सूचित करता है। आवृत्तिवाचक विशेषण कहलाता है। जैसे- चार गुना, दोगुना, तीन गुना, सौ गुना आदि।
C. ‘सौ गुना लम्बा’ में आवृत्तिवाचक विशेषण है। विशेषण- जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता का बोध कराते हैं विशेषण शब्द कहलाते हैं। विशेषण के चार भेद हैं- (1) सार्वनामिक (2) गुणवाचक (3) परिमाणवाचक (4) संख्यावाचक। संख्यावाचक विशेषण- जिस विशेषण से संज्ञा की संख्या का बोध हो संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं। (क) गणनावाचक (ख) क्रमवाचक (ग) आवृत्तिवाचक (घ) समुदाय वाचक (ड़) प्रत्येक बोधक। आवृत्तिवाचक विशेषण:- जो संख्यावाचक विशेषण किसी संख्या की आवृत्ति को सूचित करता है। आवृत्तिवाचक विशेषण कहलाता है। जैसे- चार गुना, दोगुना, तीन गुना, सौ गुना आदि।

Explanations:

‘सौ गुना लम्बा’ में आवृत्तिवाचक विशेषण है। विशेषण- जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता का बोध कराते हैं विशेषण शब्द कहलाते हैं। विशेषण के चार भेद हैं- (1) सार्वनामिक (2) गुणवाचक (3) परिमाणवाचक (4) संख्यावाचक। संख्यावाचक विशेषण- जिस विशेषण से संज्ञा की संख्या का बोध हो संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं। (क) गणनावाचक (ख) क्रमवाचक (ग) आवृत्तिवाचक (घ) समुदाय वाचक (ड़) प्रत्येक बोधक। आवृत्तिवाचक विशेषण:- जो संख्यावाचक विशेषण किसी संख्या की आवृत्ति को सूचित करता है। आवृत्तिवाचक विशेषण कहलाता है। जैसे- चार गुना, दोगुना, तीन गुना, सौ गुना आदि।