Explanations:
: ऊल्टे फंदे की बुनाई को पर्ल बुनाई (Purl Knitting) भी कहते हैं। इस रचना द्वारा भी वस्त्र बुने जाते हैं। उल्टे फंदे में खिंचाव अधिक होता है। इस कारण बच्चों के मोजे, स्वेटर, शॉल आदि इसी बुनाई से बुने जाते हैं। इसमें दोनों ओर (Face side and Back side) से उल्टा फंदा लेकर बुना जाता है। इस रचना को हाथ से बुनकर सहज ही अवलोकन किया जा सकता है। अत: विकल्प (a) सही है।