search
Q: Read the given statements about crop water requirement and select the correct option. फसल की जल आवश्यकता के संबंध में दिए गए कथनों को पढ़े और सही विकल्प का चयन करें। Statement 1: Duty will be less for a crop requiring more water. कथन 1: अधिक जल की आवश्यकता वाली फसल के लिए ड्यूटी कम होगा । Statement 2: The water lost due to percolation will be more and hence the duty will be more. कथन 2: रिसन के कारण जल हानि अधिक होगा और इसलिए ड्यूटी अधिक होगा।
  • A. Both statement 1 and statement 2 are true कथन 1 और कथन 2 दोनों सत्य हैं
  • B. Statement 1 is false and statement 2 is true कथन 1 असत्य है और कथन 2 सत्य है
  • C. Both statement 1 and statement 2 are false कथन 1 और कथन 2 दोनों असत्य है।
  • D. Statement 1 is true and statement 2 is false कथन 1 सत्य है और कथन 2 दो असत्य है।
Correct Answer: Option D - जल-ड्यूटी को प्रभावित करने वाले कारक निम्न हैं– (i) फसल की किस्म (ii) मिट्टी की किस्म (iii) भूमिगत जल स्तर (iv) तापक्रम (v) क्षेत्र में वर्षा (vi) नहर व गूलों की अवस्था (vii) नहर पर नियंत्रण (viii)खेतों की समतलता (ix) अंत:स्रवण के कारण जल हानि अधिक होगी और इसीलिए ड्यूटी कम होगी। ■ जैसे-जैसे पानी आवश्यकता बढ़ती जाती है, फसल की ड्यूटी का मान कम होता जाता है।
D. जल-ड्यूटी को प्रभावित करने वाले कारक निम्न हैं– (i) फसल की किस्म (ii) मिट्टी की किस्म (iii) भूमिगत जल स्तर (iv) तापक्रम (v) क्षेत्र में वर्षा (vi) नहर व गूलों की अवस्था (vii) नहर पर नियंत्रण (viii)खेतों की समतलता (ix) अंत:स्रवण के कारण जल हानि अधिक होगी और इसीलिए ड्यूटी कम होगी। ■ जैसे-जैसे पानी आवश्यकता बढ़ती जाती है, फसल की ड्यूटी का मान कम होता जाता है।

Explanations:

जल-ड्यूटी को प्रभावित करने वाले कारक निम्न हैं– (i) फसल की किस्म (ii) मिट्टी की किस्म (iii) भूमिगत जल स्तर (iv) तापक्रम (v) क्षेत्र में वर्षा (vi) नहर व गूलों की अवस्था (vii) नहर पर नियंत्रण (viii)खेतों की समतलता (ix) अंत:स्रवण के कारण जल हानि अधिक होगी और इसीलिए ड्यूटी कम होगी। ■ जैसे-जैसे पानी आवश्यकता बढ़ती जाती है, फसल की ड्यूटी का मान कम होता जाता है।