Explanations:
रैयतवाड़ी व्यवस्था 1792 ई. में मद्रास प्रेसीडेन्सी के बारामहल जिले में सर्वप्रथम कर्नल रीड द्वारा लागू की गयी। रैयतवाड़ी व्यवस्था के प्रारंभिक प्रयोग के बाद मुनरो ने इसे 1820 ई. में संपूर्ण मद्रास में लागू कर दिया तथा इसे चलाने के लिए मुनरों को मद्रास का गवर्नर नियुक्त किया गया।