search
Q: रेयॉन को निम्न में वर्गीकृत किया जाता है:
  • A. प्राकृतिक, रीजेनेरेटेड रेशा
  • B. मानव निर्मित, जन्तु फाइबर
  • C. ब्लेन्डेड (मिश्रित) रेशा
  • D. मिनरल (खनिज) रेशा
Correct Answer: Option A - रेयॉन को प्राकृतिक, रीजेनेरेटेड रेशों में वर्गीकृत किया गया है। मानवकृत रेशों का सामूहिक नाम ‘‘रेयॉन’’ दिया गया है। इनके कुछ गुण कपास से मिलते-जुलते है व जलाने पर इनमें कपास जैसी ही गंध व अन्य लक्षण दृष्टिगोचर होते है। रेयॉन का अर्थ है ‘‘सूर्य की किरणों को परावर्तित करना’’ रेयॉन के धागे अत्यन्त ही कोमल, मुलायम, चमकदार, सूक्ष्म एवं सुन्दर होते है। ये देखने में ‘‘रेशम’’ के समान ही लगते है इसलिए इन्हें ‘‘कृत्रिम रेशम’’ भी कहा जाता है।
A. रेयॉन को प्राकृतिक, रीजेनेरेटेड रेशों में वर्गीकृत किया गया है। मानवकृत रेशों का सामूहिक नाम ‘‘रेयॉन’’ दिया गया है। इनके कुछ गुण कपास से मिलते-जुलते है व जलाने पर इनमें कपास जैसी ही गंध व अन्य लक्षण दृष्टिगोचर होते है। रेयॉन का अर्थ है ‘‘सूर्य की किरणों को परावर्तित करना’’ रेयॉन के धागे अत्यन्त ही कोमल, मुलायम, चमकदार, सूक्ष्म एवं सुन्दर होते है। ये देखने में ‘‘रेशम’’ के समान ही लगते है इसलिए इन्हें ‘‘कृत्रिम रेशम’’ भी कहा जाता है।

Explanations:

रेयॉन को प्राकृतिक, रीजेनेरेटेड रेशों में वर्गीकृत किया गया है। मानवकृत रेशों का सामूहिक नाम ‘‘रेयॉन’’ दिया गया है। इनके कुछ गुण कपास से मिलते-जुलते है व जलाने पर इनमें कपास जैसी ही गंध व अन्य लक्षण दृष्टिगोचर होते है। रेयॉन का अर्थ है ‘‘सूर्य की किरणों को परावर्तित करना’’ रेयॉन के धागे अत्यन्त ही कोमल, मुलायम, चमकदार, सूक्ष्म एवं सुन्दर होते है। ये देखने में ‘‘रेशम’’ के समान ही लगते है इसलिए इन्हें ‘‘कृत्रिम रेशम’’ भी कहा जाता है।