search
Q: Ravi has purchased an aquarium and was surprised to know that regular cleaning of aquariums is essential. Why does it have to be regularly cleaned? रवि ने एक एक्वेरियम (aquarium) खरीदा है और उसे यह जानकार आश्चर्य हुआ कि एक्वेरियम की नियमित सफाई आवश्यक है। इसे नियमित रूप से साफ करना क्यों आवश्यक है?
  • A. Dead fish and plants should be disposed of in the soil, not in water. /मृत मछलियों और पौधों को जल में व्ययनित (dispose) न करके उन्हें मृदा में ही व्ययनित किया जाना चाहिए।
  • B. Dead fish and plants may spoil the aeration system of the aquarium. /मृत मछलियाँ और पौधे एक्वेरियम (aquarium) की वातन प्रणाली को खराब कर सकते हैं।
  • C. Dead fish and plants are decomposed by microorganisms and smell bad. /मृत मछलियाँ और पौधे, सूक्ष्मजीवों द्वारा विघटित हो जाते हैं और उनसे दुर्गंध आती है।
  • D. Dead fish and plants may spoil the electric supply of the aquarium. /मृत मछलियाँ और पौधे एक्वेरियम (aquarium) की विद्युत आपूर्ति को खराब कर सकते हैं।
Correct Answer: Option A - एक्वेरियम के पारिस्थितिकी तंत्र में किसी भी प्रकार के प्राकृतिक अपघटक और क्लीनर शामिल नहीं होता है जिसके परिमणास्वरुप मछली घर (aquarium) में रहने वाले जीवों द्वारा उत्पन्न भोजन और अपशिष्ट टैंक में जमा हो जाते हैं और पानी को दूषित कर देते हैं अत: इन अपशिष्ट पदार्थों (जैसे मृत मछलियों और पौधे) को जल में व्ययनित न करके उन्हें मृदा में ही व्ययनित किया जाना चाहिए।
A. एक्वेरियम के पारिस्थितिकी तंत्र में किसी भी प्रकार के प्राकृतिक अपघटक और क्लीनर शामिल नहीं होता है जिसके परिमणास्वरुप मछली घर (aquarium) में रहने वाले जीवों द्वारा उत्पन्न भोजन और अपशिष्ट टैंक में जमा हो जाते हैं और पानी को दूषित कर देते हैं अत: इन अपशिष्ट पदार्थों (जैसे मृत मछलियों और पौधे) को जल में व्ययनित न करके उन्हें मृदा में ही व्ययनित किया जाना चाहिए।

Explanations:

एक्वेरियम के पारिस्थितिकी तंत्र में किसी भी प्रकार के प्राकृतिक अपघटक और क्लीनर शामिल नहीं होता है जिसके परिमणास्वरुप मछली घर (aquarium) में रहने वाले जीवों द्वारा उत्पन्न भोजन और अपशिष्ट टैंक में जमा हो जाते हैं और पानी को दूषित कर देते हैं अत: इन अपशिष्ट पदार्थों (जैसे मृत मछलियों और पौधे) को जल में व्ययनित न करके उन्हें मृदा में ही व्ययनित किया जाना चाहिए।