Explanations:
एक्वेरियम के पारिस्थितिकी तंत्र में किसी भी प्रकार के प्राकृतिक अपघटक और क्लीनर शामिल नहीं होता है जिसके परिमणास्वरुप मछली घर (aquarium) में रहने वाले जीवों द्वारा उत्पन्न भोजन और अपशिष्ट टैंक में जमा हो जाते हैं और पानी को दूषित कर देते हैं अत: इन अपशिष्ट पदार्थों (जैसे मृत मछलियों और पौधे) को जल में व्ययनित न करके उन्हें मृदा में ही व्ययनित किया जाना चाहिए।