Explanations:
रेफाइड्स कैल्शियम आक्सेलेट के बने होते हैं। अवशिष्ट पदाथों के रूप में खनिज क्रिस्टल मिलते हैं जैसे कैल्शियम आक्सलेट (Calcium Oxalate) के क्रिस्टल। यह पिथ व कार्टेक्स में छड़ के आकार के (Rod shaped) पिरामिडीय (Pyramidal) कोणीय (Phomboidal) अथवा सूजाकार (needle like) होते हैं। पतले क्रिस्टल को रेफाइड्स भी कहते हैं। रेफाइड्स (Raphides) इडियोब्लास्ट (Idioblast) में मिलते हैं। घास गेंहूँ तथा इक्वीसिटम आदि में पत्ती की सतह पर सिलिका के क्रिस्टल मिलते हैं। फाइकस में पत्ती की बाह्य त्वचा पर कैल्शियम कार्बोनेट के क्रिस्टल समूह मिलते हैं। अंगुर में ये सिस्टोलिथ में मिलते हैं।