Explanations:
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अन्र्तगत आने वाले एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर एम.एस.एक्सेल का प्रयोग हम गणना (Calculation), रेखांकन (drawing), तालिका आदि कार्यों के निस्पादन के लिए करते हैं। यह एक से अधिक स्प्रेडशीटों (Spreadsheets) का संग्रह है जिसे एक फाइल में वर्कशीट (worksheet) कहा जाता है। एक स्प्रेडशीट एक तालिका के रूप में होती हैं, जिसमें पंक्ति और स्तंभ होते है पंक्तिओं और स्तंभों के प्रतिच्छेदन बिंदु को सेल (Cell) कहते हैं।