Explanations:
राजस्थान राज्य को उसकी खोई हुई हरियाली पुन: इन्दिरागाँधी नहर की वजह से प्राप्त हुई। इन्दिरा गाँधी नहर भारत के सबसे बड़े नहर तंत्रों में से एक है। यह सतलज और व्यास नदियों के संगम पर निर्मित हरिके बाँध से निकली है। यह पंजाब और राजस्थान को पानी की आपूर्ति करती है।