Explanations:
फ्यूनेरिया (Funaria) ⟹ फ्यूनेरिया का पौधा युग्मकोद्भिद् (gametophyte) होता है, यह दो रूपों में मिलता है– (i) प्रोटोनियम (ii) गैमीटोफोर ⟹ प्रोटोनिमा भूमि पर रेंगने वाली शाखित सूत्रों की बनी शैवालसम रचना है। यह पटयुक्त होते हैं तथा इनमें हरितलवक पाये जाते हैं। इनकी कुछ शाखायें भूमि में प्रवेश कर मूलाभास बना लेती है तथा कुछ शाखाओं पर सीधी पत्रवत कलियाँ बनती हैं जो बाद में गैमीटोफोर में विकसित हो जाती है।