Correct Answer:
Option D - विक्षोभों के प्रतिरूप या पैटर्न जो द्रव्य के वास्तविक भौतिक स्तानांतरण अथवा समूचे द्रव्य के प्रवाह के बिना ही माध्यम के एक स्थान से दूसरे स्थान तक गति करते है, तरंग कहलाते हैं। तरंग का आयाम, मध्य बिन्दु से शिखर की ऊँचाई होती है तथा एक सेकेण्ड में एक निश्चित बिन्दु से गुजरने वाली तरंग शिखरों की संख्या आवृत्ति होती है। तरंग की आवृत्ति हर्ट्ज (Hz) में मापी जाती है। अत: दिये गये सभी विकल्प सही हैं।
D. विक्षोभों के प्रतिरूप या पैटर्न जो द्रव्य के वास्तविक भौतिक स्तानांतरण अथवा समूचे द्रव्य के प्रवाह के बिना ही माध्यम के एक स्थान से दूसरे स्थान तक गति करते है, तरंग कहलाते हैं। तरंग का आयाम, मध्य बिन्दु से शिखर की ऊँचाई होती है तथा एक सेकेण्ड में एक निश्चित बिन्दु से गुजरने वाली तरंग शिखरों की संख्या आवृत्ति होती है। तरंग की आवृत्ति हर्ट्ज (Hz) में मापी जाती है। अत: दिये गये सभी विकल्प सही हैं।