search
Q: Physical activity enhances the performance of ______ by enabling children to be alert in the classroom, chancing their self __ esteem and self-perception. शारीरिक गतिविधि बच्चों को कक्षा में सतर्क रहने, उनके आत्म-सम्मान और आत्म-धारणा को बढ़ाने के लिए सक्षम करके______ के प्रदर्शन को बढ़ाती है।
  • A. Psychomotor/मनोप्रेरक
  • B. Creativity/रचनात्मकता
  • C. Analytical/विश्लेषणात्मक
  • D. Cognitive/संज्ञानात्मक
Correct Answer: Option D - शारीरिक गतिविधि बच्चों को कक्षा में सतर्क रहने उनके आत्म-सम्मान और आत्म-धारणा को बढ़ाने के लिए सक्षम करके ‘‘संज्ञानात्मक (Cognitive)’’ के प्रदर्शन को बढ़ाती है। संज्ञान कुछ महत्वपूर्ण मानसिक प्रक्रियाओं का सामूहिक नाम है जैसे- ध्यान, स्मरण, निर्णयलेना, भाषा निपुणता और समस्याएँ हल करना आदि। अत: संज्ञान, दुनिया से जानकारी लेकर फिर उसके बारे में अवधारणाएँ बनाकर उसे समझने की प्रक्रिया को भी कहा जा सकता है। जिसमें आत्म-बोध, आत्म-सम्मान आदि शामिल हो सकते हैं।
D. शारीरिक गतिविधि बच्चों को कक्षा में सतर्क रहने उनके आत्म-सम्मान और आत्म-धारणा को बढ़ाने के लिए सक्षम करके ‘‘संज्ञानात्मक (Cognitive)’’ के प्रदर्शन को बढ़ाती है। संज्ञान कुछ महत्वपूर्ण मानसिक प्रक्रियाओं का सामूहिक नाम है जैसे- ध्यान, स्मरण, निर्णयलेना, भाषा निपुणता और समस्याएँ हल करना आदि। अत: संज्ञान, दुनिया से जानकारी लेकर फिर उसके बारे में अवधारणाएँ बनाकर उसे समझने की प्रक्रिया को भी कहा जा सकता है। जिसमें आत्म-बोध, आत्म-सम्मान आदि शामिल हो सकते हैं।

Explanations:

शारीरिक गतिविधि बच्चों को कक्षा में सतर्क रहने उनके आत्म-सम्मान और आत्म-धारणा को बढ़ाने के लिए सक्षम करके ‘‘संज्ञानात्मक (Cognitive)’’ के प्रदर्शन को बढ़ाती है। संज्ञान कुछ महत्वपूर्ण मानसिक प्रक्रियाओं का सामूहिक नाम है जैसे- ध्यान, स्मरण, निर्णयलेना, भाषा निपुणता और समस्याएँ हल करना आदि। अत: संज्ञान, दुनिया से जानकारी लेकर फिर उसके बारे में अवधारणाएँ बनाकर उसे समझने की प्रक्रिया को भी कहा जा सकता है। जिसमें आत्म-बोध, आत्म-सम्मान आदि शामिल हो सकते हैं।