Explanations:
विज्ञान की कुछ प्रमुख शाखाएं - फीनोलाजी – इसके अन्तर्गत पौधों और पशुओं में जैविक घटनाओं जैसे- फूल आना, पत्तियाँ निकलना, सुषुप्तावस्था, प्रजनन और प्रवासन आदि के समय का अध्ययन किया जाता है। लाइकेनोलॉजी-इसके अन्तर्गत लाइकेन का अध्ययन किया जाता है। फाइकोलॉजी- इस शाखा के अन्तर्गत शैवालों का अध्ययन किया जाता है।