Explanations:
पिस्टन के तल (Bottom) की रिंग को तेल रिंग के रूप में जानते हैं। पिस्टन के सबसे ऊपरी सिरे पर दो कम्प्रैशन रिंग लगी होती है और नीचे पर एक ऑयल रिंग लगी होती है। ऑयल रिंग लुब्रीकेटिंग ऑयल के बहाव को कन्ट्रोल करती है और कम्बश्चन चैम्बर में जाने से रोकती है।