Explanations:
प्रतिरोध की S.I. इकाई ओम हैं। जार्ज साइमन ओम एक भौतिक विज्ञानी और गणितज्ञ थे। उन्होंने ही एक तार में प्रवाहित विद्युत धारा (I) और उनके सिरों के बीच विभवान्तर (V) के बीच सम्बन्ध को स्थापित किया था। जिसे ओम का नियम कहते हैं। इसे V = I × R से दर्शाते है, जहां R प्रतिरोध है।