Explanations:
प्रत्यागामी पम्प में मुख्यत: एक सिलेण्डर होता है जिसमें द्रव रोधी पिस्टन प्लंजर आगे-पीछे गति करता है। पिस्टन को आगे-पीछे गति कराने के लिए इसको आवश्यकतानुसार पिस्टन दण्ड + संयोजक दण्ड + क्रैंक द्वारा प्रथम या द्वितीय चालक से सम्बन्धित कर दिया जाता है। ये साधारणतया कम गति पर कार्य करते हैं। जिससे उच्च शीर्ष पर कम विसर्जन प्राप्त होता है।