Correct Answer:
Option D - प्रसार कार्य के अन्तर्गत प्रसार कार्यकर्ता को ग्रामीणों से सम्पर्क बनाना पड़ता है जिससे वह नये ज्ञान और नई पद्धति को उन तक पहुँचा सके। कभी-कभी कुछ सूचनाएँ बड़े शिष्ट जनसमूह तक पहुँचानी होती है। इसके लिए विराट सम्पर्क (Mass Contact) स्थापित करना पड़ता है। विराट जन सम्पर्क प्रसार संस्थाओं, निदेशालयोें, मंत्रालयों आदि के द्वारा बनाए जाते हैं। इसके लिये विभिन्न साधन हैं जैसे-मुद्रित सामग्रियाँ-समाचार पत्र, पत्रिका, सूचना-पत्र, परिपत्र विज्ञप्ति, पोस्टर, चार्ट, दृश्य-श्रव्य साधन, टेलीविजन, इन्टरनेट इत्यादि उपयोग किया जाता है।
D. प्रसार कार्य के अन्तर्गत प्रसार कार्यकर्ता को ग्रामीणों से सम्पर्क बनाना पड़ता है जिससे वह नये ज्ञान और नई पद्धति को उन तक पहुँचा सके। कभी-कभी कुछ सूचनाएँ बड़े शिष्ट जनसमूह तक पहुँचानी होती है। इसके लिए विराट सम्पर्क (Mass Contact) स्थापित करना पड़ता है। विराट जन सम्पर्क प्रसार संस्थाओं, निदेशालयोें, मंत्रालयों आदि के द्वारा बनाए जाते हैं। इसके लिये विभिन्न साधन हैं जैसे-मुद्रित सामग्रियाँ-समाचार पत्र, पत्रिका, सूचना-पत्र, परिपत्र विज्ञप्ति, पोस्टर, चार्ट, दृश्य-श्रव्य साधन, टेलीविजन, इन्टरनेट इत्यादि उपयोग किया जाता है।